बस से दबकर बस के खलासी की मौत

मैनाटांड़-बेतिया मुख्य पथ पर गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैसखवा चौक बस से दबकर बस के खलासी की मौत हो गई है.

By SATISH KUMAR | December 10, 2025 5:56 PM

सिकटा. मैनाटांड़-बेतिया मुख्य पथ पर गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैसखवा चौक बस से दबकर बस के खलासी की मौत हो गई है. मृतक थानाक्षेत्र के घोघा सुंदर टोला निवासी अरमान मियां (45) था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मैनाटांड़ से शिवदानी बस बीआर 31पी 5625 बेतिया जा रही थी. इसी क्रम में बैसखवा चौक पर पैसेंजर को चढ़ाने उतारने के क्रम में खलासी का पैर फिसला और वह बस के पिछले चक्के की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक फरार हो गया. थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. चालक फरार है. बस को थाना लाया गया है. अभी तक मृतक के परिजनों के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है