Bettiah : बोलेरो गाड़ी के पहिया की चोरी,एफआईआर

शिकारपुर थाना के मौजा पकड़ी चौक पर खड़ी एक बोलेरो गाड़ी के पहियों की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.

By DIGVIJAY SINGH | September 2, 2025 8:55 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना के मौजा पकड़ी चौक पर खड़ी एक बोलेरो गाड़ी के पहियों की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 30 अगस्त की है.मामले में नोनिया टोला गांव निवासी रंजन कुमार चौरसिया ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उसने बताया है कि वह ब्रेड बनाने की फैक्ट्री चलाता है..गाड़ी को उसने फैक्ट्री के पास ही खड़ी की थी और घर चला गया. सुबह में उसने देखा कि उसके बोलेरो गाड़ी के पिछले पहियों की चोरी कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्जकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है