संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
गोबर्धना थाना स्थित बखरी बाजार गांव में मंगलवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालत में पुलिस ने एक शीशम के पेड़ से लटकते बरामद किया.
रामनगर. गोबर्धना थाना स्थित बखरी बाजार गांव में मंगलवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालत में पुलिस ने एक शीशम के पेड़ से लटकते बरामद किया. इससे उक्त गांव में चारों तरफ सनसनी फैल गयी. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के मां बाप ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार बखरी बाजार स्थित महादलित बस्ती स्थित सिंगहा नदी के समीप मौजूद शीशम के एक पेड़ पर एक 22 वर्ष का युवक लटका दिखा. जिसकी पहचान बखरी निवासी सुरेश राम का पुत्र पिंटू राम के रूप में हुई है. मृतक का शव उसके घर के पास स्थित नदी के किनारे के पेड़ से लटका था. जिससे रात में या अहले सुबह मौत होने की आशंका हुई. सुबह वहां के लोगों को पेड़ से लटकता युवक दिखाई दिया. तत्काल यह बात परिजनों समेत पूरे गांव में फैल गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मौत की वजह सुसाइड है या हत्या इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम में पता चलेगा. अभी कोई आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
