Bihar News: वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं का हमला, रेंजर समेत 7 जख्मी

Bihar News: माफियाओं ने सरकारी वाहन और मोबाइल को भी तोड़ दिया. गोवर्धना रेंजर सत्यम कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

By Ashish Jha | May 13, 2025 8:03 AM

Bihar News: बेतिया. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर में खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. रामनगर के मठिया गांव में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में फॉरेस्टर बृजलाल कुमार बैठा समेत सात लोग जख्मी हो गए. माफियाओं ने सरकारी वाहन और मोबाइल को भी तोड़ दिया. गोवर्धना रेंजर सत्यम कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गाड़ियों को भी किया क्षतिग्रस्त

गोवर्धना रेंजर सत्यम कुमार के ने बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि रामनगर के मठिया गांव में अवैध खनन हो रहा है. इस सूचना के आधार पर सुबह करीब 5 बजे वन विभाग की एक टीम छापेमारी के लिए मौके पर पहुंची. टीम में फॉरेस्टर बृजलाल कुमार बैठा और अन्य वनकर्मी शामिल थे. जैसे ही टीम ने खनन माफियाओं को रोकने की कोशिश की, माफियाओं ने अचानक धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. इस हमले में फॉरेस्टर बृजलाल समेत सात वनकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए. माफियाओं ने वन विभाग की सरकारी गाड़ी और कर्मचारियों के मोबाइल फोन को भी तोड़ दिया.

हमलाकर फरार हुए खान माफिया

बताया जाता है कि हमले के बाद माफिया मौके से फरार हो गए. जख्मी वनकर्मियों को तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. रेंजर सत्यम कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद माफियाओं को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. सत्यम कुमार ने कहा, “वन विभाग जंगल और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इस तरह के हमले हमारा हौसला नहीं तोड़ सकते. माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.”

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि