बिहार के तीर्थ यात्रियों के लिए सुनहरा मौका! IRCTC दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन कराएगा आसान

Bharat Gaurav Train: दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने के लिए आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चला रही है. यह ट्रेन 18 जनवरी को बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.

By Rani Thakur | November 13, 2025 2:48 PM

Bharat Gaurav Train: दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने के लिए रेलवे ने विशेष तैयारी की है. इस कड़ी में उत्तर बिहार के श्रद्धालु अब दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन कर सकेंगे. इस कड़ी में श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी की तरफ से भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

इस दिन रवाना होगी ट्रेन

यह ट्रेन 18 जनवरी को बेतिया रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. अपनी यात्रा के दौरान भारत गौरव ट्रेन रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर व हाजीपुर जंक्शन पर ठहरते हुए दक्षिण भारत के लिए रवाना हो जाएगी. बिहार में यह ट्रेन पाटलिपुत्र, पटना, बख्तियारपुर व किऊल स्टेशन पर ठहरेगी. इसके बाद यह ट्रेन झारखंड में प्रवेश कर जाएगी.

इन तीर्थ स्थलों का होगा दर्शन

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालु सफर के दौरान तिरुपति स्थित श्री बालाजी मंदिर, रामेश्वरम स्थित श्री रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरै की मीनाक्षी अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी की कन्याकुमारी मंदिर और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे. यह ट्रेन ओडिशा के पुरी स्थित तीर्थ स्थलों पर भी ठहरेगी.

रियायत देगी रेलवे

बता दें कि ‘देखो अपना देश’ के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. भारतीय रेलवे इस योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करीब 33 प्रतिशत रियायत प्रदान कर रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

15 दिन की होगी यात्रा

इस योजना के तहत सुबह, दोपहर और रात का भोजन, सुबह-शाम चाय, साथ ही रोजाना दिन 1 बोतल पानी श्रद्धालुओं को दी जाएगी. घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से एसी व नॉन एसी बस की व्यवस्था की जाएगी. कोच में सुरक्षागार्ड, सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. इस यात्रा के लिए पैकेज शुल्क 27 हजार 535 रुपए तय किया गया है. यह यात्रा 14 रात व 15 दिनों की होगी. इस दौरान श्रद्धालु विभिन्न तीर्थ स्थलों का दर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: बिहार से इन राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल