Bettiah:विधिज्ञ संघ बगहा के भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस

100 अधिवक्ताओं के बैठने की क्षमता वाले इस हॉल में वाईफाई व सीसीटीवी की सुविधाएं भी है.

By RANJEET THAKUR | October 18, 2025 10:25 PM

बगहा.विधिज्ञ संघ बगहा को आधुनिक सुविधाओं से लैस लॉयर्स हॉल हस्तगत कराया गया.जिसमें 100 अधिवक्ताओं के बैठने की क्षमता वाले इस हॉल में वाईफाई व सीसीटीवी की सुविधाएं भी है.इसका वर्चुअली उदघाटन उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पीवी वैजयंत्री ने किया.उनके साथ न्यायमूर्ति सह प्रशासनिक न्यायाधीश प्रथम सुधीर सिंह, न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद,न्यायमूर्ति सह निरीक्षी जज राजीव रॉय आदि भी उपस्थित रहें.मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि बगहा की भूमि न्यायिक के साथ ही साथ धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व भी रखती है. बार व बेच के सामंजस्य से सुगम संचालन किया जा सकता है. न्यायमूर्ति सुधीर सिंह ने कहा कि इस भवन के उदघाटन से आधारभूत संरचना का विकास होगा,अधिवक्ताओं को लाभ होगा. बगहा योग्य अधिवक्ताओं के लिए जाना जाता है. निरीक्षी न्यायाधीश राजीव रॉय ने कहा कि इस भवन की आधारशीला प्रभात कुमार सिंह के द्वारा रखी गयी थी. उस समय पूर्व डीजे आनंद नंदन सिंह व वर्तमान प्रधान जिला जज प्रजेश कुमार के अथक प्रयास से समय से यह भवन बनकर तैयार हुआ है. उदघाटन कार्यक्रम में स्वागत अभिभाषण में प्रधान जिला जज प्रजेश कुमार ने सभी का स्वागत किया व भवन में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम रवि रंजन कुमार ने किया व कार्यक्रम का संचालन एसडीजेएम आलोक कुमार चतुर्वेदी व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बेतिया निष्ठा उपाध्याय ने किया. मौके पर विधिज्ञ संघ बगहा के अध्यक्ष द्विजेन्द्र नाथ तिवारी, महासचिव उपाध्याय सुनील कुमार ने भी अपने विचारों को रखा.इस अवसर पर एडीजे थर्ड आशीष कुमार मिश्र, एडीजे चतुर्थ मानवेन्द्र मिश्र, विशेष न्यायाधीश उत्पाद राजीव कुमार द्विवेदी,एसीजेएम प्रथम कीर्ति प्रसाद, एसीजेएम सेकंड शंभू कुमार गुप्ता, मुंसिफ किरण कुमारी चौरसिया, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, मनीष चन्द्रा, बेतिया विधिज्ञ संघ के सचिव अमरेंद्र कुमार राय, एसपी सुशांत कुमार सरोज, भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आशुतोष रंजन, संचित शुक्ला, अमित कुमार आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है