Bettiah : धनरपा में कबड्डी टूर्नामेंट में बैकुंठपुर व लछनौता की टीम विजयी
भावल पंचायत के धनरपा गाँव में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट का पांचवां दिन जीवित्पुत्रिका पर्व के अवसर पर रोमांचक मुकाबले हुए.
रामनगर .स्थानीय प्रखंड भावल पंचायत के धनरपा गाँव में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट का पांचवां दिन जीवित्पुत्रिका पर्व के अवसर पर रोमांचक मुकाबले हुए, कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुखिया मनीष पांडेय, परमार्थ संस्थान के संस्थापक दिनेश मुखिया, संयोजक दीपक साहू, विशाल सिंह और वार्ड सदस्य दीपू साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. पहले मैच में बैकुंठपुर और ठाकुरबाड़ी टोला की टीम आमने-सामने हुई. बैकुंठपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी को 12 के मुकाबले 37 अंकों से पराजित किया. वहीं दूसरा मैच लछनौता और सबुनी पोखरा की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें कड़ा संघर्ष देखने को मिला. अंतिम लछनौता की टीम ने बढ़त बनाकर सबुनी को हराया.खेल का आनंद लेने के लिए हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ी, उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. रेफरी की भूमिका रमेश यादव और दाउद खान ने निभाई.टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह चरम पर रहा.इस मौके पर इबरान खान, मो. बैतुल्लाह खान, सागर प्रसाद, सोहन सिंह, कादिर अंसारी, चंदन साहू, शेख अरमान, ऐनुल मियां, जिम्बू अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि रानू सिंह, डॉ. निजामुद्दीन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
