Bettiah: अमित गिरी और इनकी पत्नी के पास हैं 90 लाख के सोना-चांदी

नौतन विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमित गिरी के पास फिलहाल पंद्रह लाख नौ हजार नौ सौ नब्बे रुपए हैं.

By RANJEET THAKUR | October 18, 2025 10:11 PM

बेतिया: नौतन विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमित गिरी के पास फिलहाल पंद्रह लाख नौ हजार नौ सौ नब्बे रुपए हैं. वहीं इनकी धर्म पत्नी सोनम कुमारी के पास 12 लाख 8 हजार 890 रुपए है. इन दोनों के कई बैंकों में खाते भी है. एक्सिस बैंक में दस लाख का एफडी है. इसके अलावे एलआईसी की कई स्कीम ली गयी है. इनके पास 98 लाख 60 हजार की गैर कृषि भूमि है. नौतन और बेतिया में कुल मिलाकर चार जगह प्लाट है. इनके पास पैतृक जमीन भी है. इसके अतिरिक्त 1 करोड़ 19 लाख 40 हजार की संपत्ति है. इनके पास 24 लाख 34 हजार कीमत का 200 ग्राम सोना है वहीं इनकी धर्मपत्नी सोनम कुमारी के पास 62 लाख 6 हजार 700 रुपए मूल्य का 510 ग्राम सोना व 3 लाख 4 हजार 500 रुपए मूल्य की 1.5 किलोग्राम चांदी है. इनके पास तीन लक्जरी वाहन है जिनमें टोयटा इनोवा, टोयटा फॉर्चुनर और हुंडई वेरना शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है