कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ अखंड अष्टयाम

बगहा-2 प्रखंड की देवरिया तरूअनवा पंचायत भेलाही गांव मे आयोजित 24 घंटे के अखंड अष्टयाम की शुरुआत शुक्रवार को भव्य 151 कन्याओं द्वारा कलशयात्रा के साथ हुई.

By SATISH KUMAR | April 25, 2025 6:00 PM

हरनाटांड़. बगहा-2 प्रखंड की देवरिया तरूअनवा पंचायत भेलाही गांव मे आयोजित 24 घंटे के अखंड अष्टयाम की शुरुआत शुक्रवार को भव्य 151 कन्याओं द्वारा कलशयात्रा के साथ हुई.गाजे-बाजे और मंगल गीतों के बीच बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली.कलशयात्रा भेलाही गांव के पूजा स्थल से निकलकर दोन कैनाल नहर के तट तक पहुंची. जहां विद्वान आचार्य अमरनाथ उपाध्याय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संकल्प लेकर जलभरी की गई.जय श्रीराम के उद्घोष से माहौल गूंज उठा.कलश यात्रा को विभिन्न गांवों के भ्रमण के बाद पुनः यज्ञ स्थल परिसर लायी गयी.जहां विधि-विधान के साथ कलश पूजा बैठे यजमान उमेश यादव प्रतिष्ठित किया गया.वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चना कर 24 घंटे के अखंड अष्टयाम हरे हरे राम हरे हरे कृष्ण के धुन से शुरुआत हुई.भगवान के नाम संकीर्तन की धुनों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया.तरूआनवा मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार ओजहिया ने बताया कि लोक मंगल की कामना से ऐसे धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. इससे सुख, शांति और समृद्धि मिलती है.व्यवस्थापक में समाजसेवी अजय कुमार यादव ठेकेदार ,गुमास्ता शंकर महतो,दीपनारायण यादव, बीडीसी प्रतिनिधि चितरंजन महतो, छोटेलाल महतो, अनिल कुमार, बिरेन्द्र कुमार महतो,मन बहाली यादव,रामनारायण ओजहिया, रंजीत साह, समेत तमाम अन्य ग्रामीण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है