Bettiah : वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को मिले सुरक्षित और स्नेहपूर्ण माहौल : डीएम
जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि वृद्धाश्रम समाज का एक अहम संस्थान है, जहां वे बुजुर्ग रहते हैं
– सहारा वृद्धाश्रम में सुधार नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई, गड़बड़ी पर किया गया शोकॉज –निरीक्षण में पायी गयी कमियों को एक सप्ताह में दूर करने का निर्देश –सुधार नहीं होने की स्थिति में प्राथमिकी और कांट्रेक्ट रद्द करने की चेतावनी बेतिया . जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि वृद्धाश्रम समाज का एक अहम संस्थान है, जहां वे बुजुर्ग रहते हैं जो किसी कारणवश परिजनों के साथ नहीं रह पा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन और संस्था की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वे उन बुजुर्गों को एक सुरक्षित, गरिमामय और स्नेहपूर्ण वातावरण प्रदान करें. उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में रहने वाले किसी भी बुजुर्ग को यह महसूस न हो कि वे असहाय हैं. उन्हें परिवार जैसा माहौल देने की जिम्मेदारी संस्था और प्रशासन दोनों की है. वे कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों एवं संस्था को निर्देशित कर रहे है. जिला पदाधिकारी ने सहारा वृद्धाश्रम का संचालन और भी सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे अंतःवासियों की देखभाल को प्राथमिकता दी जाए. ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने निर्देश दिया कि वृद्धाश्रम के संचालन, आवासन व्यवस्था, नामांकन एवं पुनर्वास की प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया जाए। साथ ही अभिलेखों एवं पंजियों का विधिवत संधारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे प्रत्येक गतिविधि का स्पष्ट रिकॉर्ड उपलब्ध रहे. उन्होंने भोजन एवं अन्य सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अंतःवासियों को पौष्टिक आहार समय पर उपलब्ध कराया जाए। वृद्धाश्रम परिसर में साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की भी सख्त हिदायत दी. उन्होंने ने यह भी कहा कि चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता और नियमित स्वास्थ्य जांच को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि बुजुर्गों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे. सहारा वृद्धाश्रम का संचालन कर रही स्वयंसेवी संस्था आश्रय को इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया गया. वहीं अध्यक्ष- सह- सहायक निदेशक नगमा तबस्सुम को वृद्धाश्रम की गतिविधियों का लगातार अनुश्रवण और समीक्षा करने को कहा गया, ताकि समय-समय पर सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें. अध्यक्ष-सह-सहायक निदेशक, नगमा तबस्सुम ने बताया गया कि निर्देशानुसार विगत सप्ताह अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं प्रभारी सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग-सह-अध्यक्ष, कार्यान्वयन समिति ने खुशी टोला, खिरिया घाट, बेतिया अवस्थित सहारा वृद्धाश्रम का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान कुछ कमी पायी गयी थी, जिसका प्रतिवेदन उपस्थापित कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने सहारा वृद्धाश्रम का संचालन कर रही संस्था “आश्रय “, साउथ विहार वेलफेयर सोसाइटी फॉर ट्राइबल को सख्त निर्देश दिया कि निरीक्षण के क्रम में पायी गयी कमियों को एक सप्ताह के अंदर दुरूस्त करें. अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी. सुधार नहीं होने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही कांट्रेक्ट को रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने आश्रय संस्था से शोकॉज करने का निर्देश भी दिया. मौके पर एडीएम-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, प्रभारी सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग नगमा तबस्सुम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
