Bettiah : डीएम धमेंद्र कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाने को ले होगी कार्रवाई

जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण धर्मेन्द्र कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे जाने की सूचना विभिन्न माध्यमों से जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है.

By DIGVIJAY SINGH | September 14, 2025 10:06 PM

–साइबर थाना को किया गया सूचित, थाने में सनहा भी हुआ दर्ज बेतिया . जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण धर्मेन्द्र कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे जाने की सूचना विभिन्न माध्यमों से जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार के कृत्य को संज्ञान में लेकर साइबर थाना को सूचित कर दिया गया है. साथ ही थाने में सनहा (213/14.09.25) भी दर्ज कराया गया है. इस प्रकार के कृत्य को करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने ऐसे तत्वों को सख्त चेतावनी दिया है कि इस प्रकार का कृत्य आपराधिक प्रवृत्ति का है तथा दंडनीय है. साथ ही जिला प्रशासन लोगों से अपील करती है कि इस प्रकार के फ्रेंड रिक्वेस्ट को कदापि एसेप्ट/कन्फर्म नहीं करें. बल्कि फेसबुक पर रिपोर्ट करें. ऐसे झांसों में बिल्कुल भी नहीं आएं. ये साइबर अपराधियों की चाल हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है