नगर परिषद में 125 बड़े बकायेदारों पर कार्यवाही शुरू, नप ने थमाया नोटिस
नगर परिषद क्षेत्र में नप प्रशासन ने टैक्स वसूली को लेकर बड़ा अभियान शुरू कर दिया गया है.
नरकटियागंज. नगर परिषद क्षेत्र में नप प्रशासन ने टैक्स वसूली को लेकर बड़ा अभियान शुरू कर दिया गया है. कुल 125 बकायेदारों पर करीब 89 लाख रुपये के बकाया को लेकर नगर परिषद ने नोटिस जारी किया है. इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है.अतिक्रमणकारियों के साथ-साथ अब बकायेदारों पर भी नगर परिषद का डंडा चलने वाला है.यह पूरी कार्रवाई आईएएस कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी के स्पष्ट निर्देश पर की जा रही है.ईओ ने नगर क्षेत्र की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए लंबित कर वसूली अभियान में तेजी लाने का आदेश दिया है. इसके तहत नगर परिषद के टाउन प्लानर मो. वसीम के नेतृत्व में विशेष वसूली टीम का गठन किया गया है. टीम में टैक्स कलेक्टर राजेश कुमार गुप्ता, विजय वर्मा, पंकज कुमार और विजय राम को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन अधिकारियों द्वारा नगर के सभी वार्डों में सर्वे कर प्रत्येक वार्ड के 5 बड़े बकायेदारों को चिन्हित किया गया है. चिन्हित बकायेदारों को उनके पते पर जाकर नोटिस थमाया जा रहा है. टाउन प्लानर मो वसीम ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जहां अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाया गया है वहीं होल्डिंग टैंक्स के 125 बकाएदारों को भी नोटिस दी जा रही है. हरेक वार्ड में पांच-पांच लोगों को चिन्हित किया गया है. बता दें कि ईओ लक्ष्मण तिवारी ने सख्त शब्दों में कहा है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर बकाया राशि जमा नहीं करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
