बेतिया : एनडीए के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में सरकार की गिनायीं गयीं उपलब्धियां
प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के खेल स्टेडियम में रविवार को आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया.
मैनाटांड़ . प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के खेल स्टेडियम में रविवार को आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. कड़ी धूप होने के बावजूद भी सम्मेलन में एनडीए के कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे, सांसद कौशलेंद्र कुमार,सांसद सुनील कुमार, विधायक शालिनी मिश्रा सहित कार्यक्रम में आये अतिथियों कार्यक्रम में आए अतिथियों को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री दूबे ने कहा कि एनडीए सरकार में सबका विकास हो रहा है. एनडीए की सरकार में समाज के हर तबके के लोगों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. जिसका सीधा फायदा आमलोगों को मिल रहा है. उन्होंने केंद्र और सूबे की सरकार की कई उपलब्धियां को गिनाते हुये एक बार फिर मोदीजी और नीतीश जी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि एनडीए सरकार लाखों युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का काम करने के साथ अनुबंध कर्मियों का मानदेय दोगुना करने का काम किया है. केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों को फ्री में राशन देने के साथ साथ बिहार सरकार 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ा कर 1100 प्रतिमाह करने समेत तमाम जन कल्याणकारी कार्य किया है. कार्यक्रम में मौजूद एनडीए के नेताओं ने सरकार के द्वारा करायें जा रहे तमाम योजनाओं को मौजूद लोगों के समक्ष रखा. इस पर मौजूद महिला और पुरुषों ने हाथ हिलाकर स्वागत किया. साथ ही एकजुट रहने पर हामी भरीं. कार्यक्रम का संचालन जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा ने किया. वहीं सम्मेलन को सांसद सुनील कुमार, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, शिवेंद्र शिबू, समृद्ध वर्मा, रमेश प्रसाद,धनेश पटेल, नेहा नेसार सैफी, दीपक मिश्रा, राजेश प्रसाद, संजय पटेल, नरेंद्र प्रसाद, शाबिर उर्फ मुन्ना, अनिल पटेल आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
