तेज रफ्तार बाइक चालक ने तीन वर्षीय मासूम बच्ची को मारी टक्कर, हुई मौत

नगर के प्रखंड बगहा दो मुख्यालय स्थित जेल गेट जाने वाली चौक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें तीन वर्षीय मासूम बच्ची की बाइक की ठोकर से मौत हो गयी.

By SATISH KUMAR | November 21, 2025 6:00 PM

बगहा. नगर के प्रखंड बगहा दो मुख्यालय स्थित जेल गेट जाने वाली चौक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें तीन वर्षीय मासूम बच्ची की बाइक की ठोकर से मौत हो गयी. उक्त घटना नगर के वार्ड नंबर 3 के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी मुरारी प्रसाद की पुत्री गिट्टू कुमारी शादी में शामिल होने के लिए अपने मामा रवि गुप्ता के घर बगहा आयी हुई थी. इसी क्रम में शुक्रवार को बच्ची घर के दरवाजे पर खेल रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से बच्ची को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल बगहा ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. एसपी अग्रवाल ने जांच के दौरान बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग घटना से आक्रोशित हैं और फरार बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है