तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार शिक्षक की मौत, मचा कोहराम
पुलिस जिला अंतर्गत बगहा गोबर्धना थाना क्षेत्र के सैनिक रोड पर गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 वर्षीय शिक्षक की मौत हो गयी.
बगहा. पुलिस जिला अंतर्गत बगहा गोबर्धना थाना क्षेत्र के सैनिक रोड पर गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 वर्षीय शिक्षक की मौत हो गयी. घटना बसवरिया टोला के समीप हुई. जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार शिक्षक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो घटनास्थल पर ही पलट गयी. मृतक की पहचान हरि किशोर पंडित का 42 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश पंडित के रूप में हुई है. वे सिंगाही मिडिल स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और गोबर्धना थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के निवासी थे. मृतक के छोटे भाई प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे जय प्रकाश पंडित साइकिल से घर से दूध लाने के लिए डुमरी चौक की ओर निकले थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही सूचना मिलते ही गोबर्धना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दी है. इस बाबत थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जब्त कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि बोलेरो में चार से पांच लोग सवार थे. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. मृत शिक्षक जय प्रकाश पंडित अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गए हैं. वे चार भाईयों में दूसरे नंबर पर थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
