नरकटियागंज में तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा, एक की मौत, हंगामा

नरकटियागंज-रामनगर रोड में लाली गढ़ही गांव चौक के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी.

By SATISH KUMAR | December 1, 2025 9:44 PM

नरकटियागंज. नरकटियागंज-रामनगर रोड में लाली गढ़ही गांव चौक के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में लोगों ने ट्रक को घेरकर हंगामा किया. मृत महिला की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के बड़ा बेलवा वार्ड 13 गांव निवासी लालमति देवी 38 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को घेर लिया. हालांकि मौका देख ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह सदल बल घटना स्थल पहुंचे और ट्रक को जब्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि लालमति अपने मायके शिकारपुर थाना के पुरैनिया गांव निवासी अपने भाई सुनील ठाकुर के यहा आई थी. उसके बेटे चंदन ठाकुर की शादी 4 दिसंबर को होने वाली है. वो अपने पति रिंकु ठाकुर के साथ बनवरिया मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना कर घर लौट रही थी. इसी बीच लाली गढ़ही हनुमान मंदिर के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया. घटना में पति पत्नी दोनो घायल हो गए. लालमति देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसके पति की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना के बारे में मृतक के पति रिंकु कुमार ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है. एफआईआर में बताया है कि वह अपनी पत्नी लालमति देवी के साथ अपने घर से लेकर हरदिया चौक आ रहा था. लाली गढ़ही हनुमान मंदिर के पास सामन से आ रहे तेज गति से ट्रक ने रांग साईड में चलाते हुए उसके बाईक में धक्का मार दिया. जिससे वो और उनकी पत्नी वही गिर गए. जिससे उनकी पत्नी की मौत वही हो गयी. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. ट्रक को जब्त कर फरार चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है