बर्थडे पार्टी से घर लौट रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म, थाने में प्राथमिकी दर्ज

नौरंगिया थाना क्षेत्र से एक बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई है.

By SATISH KUMAR | November 28, 2025 6:34 PM

हरनाटांड़. नौरंगिया थाना क्षेत्र से एक बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई है. यहां बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान एक नाबालिग लड़की से दो लोगों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया है. इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि यह अमानवीय कार्य बर्थडे पार्टी से घर लौट रही एक नाबालिग लड़की की दोस्त के भाई व एक अन्य लड़का ने किया है. इस मामले में पीड़िता ने नौरंगिया थाना में आवेदन देकर अपने दोस्त के भाई तथा उसके दोस्त को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 25 नवंबर को पीड़िता अपने दोस्त के साथ उसके बुआ के घर मदनपुर आई थी. जहां 26 नवंबर को वह अपने दोस्त के फुफेरा भाई व उसके दोस्त के साथ घर लौट रही थी. तभी दोनों युवकों ने पटेहरा के समीप तिरहुत नहर के रास्ते ले जाने लगे. कुछ दूर जाने के बाद दोस्त के फुफेरा भाई के दोस्त ने उसके साथ जबरदस्ती की. हालांकि इस दौरान दोस्त के फुफेरा भाई ने उसके दोस्त को पूरी तरह से पकड़े रखा. बाद में उसकी दोस्त ने इस घटना को लेकर विरोध किया और हो हल्ला करना शुरू किया. जिसके बाद दोनों लड़के उन लोगों को नहर के पास ही छोड़कर फरार हो गए. इस संदर्भ में नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया रहा है. साथ ही साथ पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है