रामनगर के मुजरा गांव में निकला विशाल अजगर

रामनगर थाना क्षेत्र के सोनखर पंचायत स्थित मुजरा गांव में लगभग 10 फुट लंबा एक विशाल अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई.

By SATISH KUMAR | November 28, 2025 6:30 PM

रामनगर. रामनगर थाना क्षेत्र के सोनखर पंचायत स्थित मुजरा गांव में लगभग 10 फुट लंबा एक विशाल अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. अजगर मुजरा निवासी श्याम बिहारी साह के घर के पीछे देखा गया, जिसके बाद आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया और वन विभाग के कर्मियों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि अजगर का वजन करीब 25 से 30 किलो के आसपास था. वन विभाग की टीम अजगर को जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ लेकर गई. अजगर के सुरक्षित पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है