अज्ञात ट्रेन से कटकर 20 वर्षीय युवक की हुई मौत, शव का हुआ पोस्टमार्टम

नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन व पनियहवा के बीच पोल संख्या 298/13 के पास अज्ञात ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी है.

By SATISH KUMAR | September 9, 2025 6:19 PM

हरनाटांड़. नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन व पनियहवा के बीच पोल संख्या 298/13 के पास अज्ञात ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची लौकरिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अड़गना टोला गांव के भपसा पुल के समीप रेल लाइन पर कटकर एक युवक की मौत हो गयी थी. मृतक का शव छत-विछत हो गया था. ग्रामीणों में चर्चा है कि शव से बदबू आ रही थी. घटना दो दिन पहले की हो सकती है.मृत युवक का दायां पैर कट गया है और चेहरे भी कटे-फटे के निशान है. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह शव देखा गया है. उसके बाद स्थानीय वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन व लौकरिया थाना को सूचना दी गयी. इस बाबत लौकरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर एसआई मो. शमशेर के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृत युवक की पहचान पटखौली थाना क्षेत्र के चिरान टोला निवासी रामअवध गोड का 20 वर्षीय पुत्र राजा गोड के रूप में हुई है. वह गोरखपुर के बढ़नी में मजदूरी करने गया था. तीन दिन पहले वह ट्रेन पकड़ कर घर आ रहा था. लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है