बेतिया को मिलेगी 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल की सौगात
पश्चिम चंपारण के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी खुशखबरी है. बेतिया शहर को जल्द ही 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल का उपहार मिलने जा रहा है.
बेतिया. पश्चिम चंपारण के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी खुशखबरी है. बेतिया शहर को जल्द ही 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल का उपहार मिलने जा रहा है. यह अस्पताल पूरी तरह ट्रामा सेंटर की तर्ज पर तैयार किया जाएगा, जहां सड़क हादसों में घायल मरीजों और अन्य गंभीर स्थिति वाले रोगियों का तत्काल इलाज संभव होगा. इस अस्पताल के बन जाने से उन मरीजों को काफी राहत मिलेगी, जिन्हें फिलहाल गंभीर हालत में इलाज के लिए बाहर रेफर करना पड़ता है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि उन्होंने बुधवार को पटना में स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के एमडी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे से मुलाकात की है. बैठक में बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की वर्तमान व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई. सांसद डॉ जायसवाल ने कहा कि बेतिया में गंभीर मरीजों को बहुत परेशानी होती है. आईसीयू बेड की कमी और ट्रॉमा केसमैंट्स के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल की स्थापना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में विशेष रूप से वही मरीज भर्ती होंगे, जिन्हें आईसीयू या इमरजेंसी में तुरंत इलाज की जरूरत होगी. मरीज की स्थिति सुधरते ही उन्हें आगे के उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया जाएगा. सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य विभाग की टीम शीघ्र ही अस्पताल के लिए स्थल चयन और संसाधनों के मूल्यांकन का कार्य शुरू करेगी. इस नए अस्पताल के निर्माण से बेतिया ही नहीं बल्कि पूरे जिला और सीमावर्ती क्षेत्रों के लाखों लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी. ——— मेडिकल कॉलेज में भरे जाएंगे रिक्त पद सांसद ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की कमी को जनवरी के अंत तक काफी हद तक दूर कर लिया जाएगा. इसके अलावा सफाईकर्मियों तथा अन्य पैरामेडिकल सेवाओं के लिए जो टेंडर डेढ़ साल से लंबित था, वह भी जल्द पास हो जाएगा. इससे अस्पताल में सुरक्षा, सफाई और मेंटेनेंस की व्यवस्था पहले से अधिक मजबूत हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
