अज्ञात चोरों ने बाइक की डिक्की तोड़ की 80 हजार रुपये की चोरी

पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर देखते हुए नगर के एनएच मुख्य सड़क व गलियारों में हुई मास्क सीसीटीवी कैमरा से नगर के चौक चौराहों की निगरानी की जा रही है.

By SATISH KUMAR | May 6, 2025 8:30 PM

बगहा. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर देखते हुए नगर के एनएच मुख्य सड़क व गलियारों में हुई मास्क सीसीटीवी कैमरा से नगर के चौक चौराहों की निगरानी की जा रही है. इसके अलावा नगर के प्रतिष्ठानों दुकानों में भी सीसीटीवी लगा हुआ है. इसके बावजूद चोर चोरी की घटना को लगातार अंजाम दे रहें है. इनको सीसीटीवी लगने से कोई फर्क नहीं पड़ता नजर आ रहा है. इसी क्रम में सोमवार को नगर थाना के उन पैलेस के पास बाइक की डिक्की खोलकर 80 हजार रुपया अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. हालांकि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है. पीड़ित चौतरवा थाना के पतिलार निवासी अमरेंद्र शुक्ल ने नगर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. नगर थाना की पुलिस सीसीटीवी कैमरा से चोरों की पहचान कर रही है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है