बगहा बाजार चौक से नवकी बाजार सहित 60 अतिक्रमणकारियों को किया गया चिन्हित

अतिक्रमण के खिलाफ नगर प्रशासन की ओर से एक बार फिर अभियान चलाया जाएगा.

By SATISH KUMAR | December 5, 2025 6:11 PM

बगहा . अतिक्रमण के खिलाफ नगर प्रशासन की ओर से एक बार फिर अभियान चलाया जाएगा. बगहा बाजार चौक से नवकी बाजार सहित तक सड़क के दोनों किनारों पर व्याप्त अतिक्रमण को अभियान चला कर खाली कराया जाएगा. इसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि नगर परिषद की ओर से बगहा बाजार चौक से नवकी बाजार तक करीब 60 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है.जिसमें स्थाई व अस्थाई दोनों प्रकार के अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि चिन्हित अतिक्रमणकारियों को नगर प्रशासन की ओर से नोटिस निर्गत कर उन्हें 24 घंटे के अंदर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया है. इओ ने बताया कि नगर परिषद की ओर से 60 लोगों को नोटिस निर्गत किया गया है.जिसमें उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है.उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर अगर अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया जाता है तो नगर प्रशासन अतिक्रमण को जबरन खाली कराएगा.साथ ही साथ अतिक्रमण करने वाले लोगों पर चिन्हित कर उनके जुर्माना की भी राशि वसूल की जाएगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण करने वाले लोगों से 2000 व स्थाई अतिक्रमण करने वाले लोगों पर 3000 का जुर्माना लगाया जाएगा. गौरतलब हो कि बगहा बाजार से नवकी बाजार रोड अतिक्रमित है. जिस कारण आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोगों ने नगर प्रशासन पर से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी.जिसके आलोक में नगर प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है