Bettiah:विस चुनाव को लेकर 578 लोगों पर हुई कार्रवाई
मैनाटांड़ थानाध्यक्ष शंभूशरण गुप्ता ने बताया कि 180 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है.
मैनाटांड़ . आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए अंचल क्षेत्र के पांच थानों के द्वारा पांच सौ अठहत्तर लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष शंभूशरण गुप्ता ने बताया कि 180 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. वहीं इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया कि 98 लोगों पर, भंगहा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि 160 लोगों पर, मानपुर थानाध्यक्ष अर्चना सिन्हा ने बताया 40 लोगों पर एवं पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि 100 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. वही पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. पुलिस के द्वारा निरोधात्मक और सीसीए की कार्रवाई जारी है. हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में विस चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस कृतसंकल्पित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
