Bettiah : चंपारण रेंज में एक साथ चला विशेष अभियान, 448 गिरफ्तार, 388 अभियुक्त भेजे गए जेल

बेतिया, मोतिहारी और बगहा पुलिस जिला में एक साथ पुलिस ने विशेष अभियान चला कर 448 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

By DIGVIJAY SINGH | December 21, 2025 10:33 PM

बेतिया . चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के निर्देश पर बेतिया, मोतिहारी और बगहा पुलिस जिला में एक साथ पुलिस ने विशेष अभियान चला कर 448 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अपराध पर नकेल के उद्देश्य से 20 दिसंबर को पुलिस ने विशेष अभियान के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में 236 कांडों में वांछित तथा 212 वारंट अभियुक्त शामिल हैं. इनमें से 388 अभियुक्तों को जेल भेजा गया, जिनमें 201 कांडों के तथा 187 वारंट के अभियुक्त हैं. अभियान के दौरान तीनों पुलिस जिलों में 65 इश्तेहार के तामिला की गई, जबकि कुर्की-जब्ती की छह कार्रवाई भी निष्पादित की गई. पुलिस ने इस दौरान अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए. पुलिस ने 10.05 किलोग्राम गांजा, 591.7 लीटर देसी शराब और 106.35 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. इसके अलावा एक पिस्टल, दो कारतूस, चोरी के चार वाहन, आठ क्विंटल बिजली तार और दो कटर भी जब्त किए गए. जिलावार आंकड़ों के अनुसार मोतिहारी में 299, बेतिया में 95 और बगहा पुलिस जिला में 54 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अपराधियों के खिलाफ आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे. बता दें कि डीआईजी ने 20 और 21 को रेंज के तीनों पुलिस जिला में विशेष समकालीन अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है