शौच करने गये 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू ने बोला हमला, रेफर

वाल्मीकि टाईगर परियोजना से सोमवार को बाहर निकल भालू ने बगही सखुआनी गांव के एक शौच को गए 40 वर्षीय व्यक्ति पर बुरी तरह हमला बोल जख्मी कर दिया.

By SATISH KUMAR | September 8, 2025 5:48 PM

रामनगर. वाल्मीकि टाईगर परियोजना से सोमवार को बाहर निकल भालू ने बगही सखुआनी गांव के एक शौच को गए 40 वर्षीय व्यक्ति पर बुरी तरह हमला बोल जख्मी कर दिया. जिससे उक्त गांव के आसपास के आधा दर्जन गांवों में दहशत का माहौल बन गया. आनन फानन में परिजनों द्वारा जख्मी व्यक्ति को रामनगर सीएचसी लाया गया. जहां मौजूद डॉ. सुजीत कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेतिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

चिल्लाने पर पहुंचे लोग, भालू छोड़ भागा

मिली जानकारी अनुसार बगही सखुआनी गांव निवासी रमेश मांझी पिता सन्नू मांझी शौच के लिए सरेह गए. जहां झाड़ियों में छिपे भालू ने हमला कर दिया. नतीजतन उसका बायां हाथ जख्मी हो गया.चिल्लाने पर वहां आसपास के खेतों में मौजूद लोगों के आने पर भालू उसे छोड़ भाग गया. परिजनों ने बताया इसी साल दूसरी बार रमेश को भालू ने जख्मी किया है. डाॅक्टर ने बताया कि भालू के हमले में जख्मी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है