बाढ़ से दानियाल परसौना पंचायत के 40 घर तबाह, ग्रामीणों ने मांगा स्थायी पुनर्वास

प्रखंड के दानियाल परसौना पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बाढ़ का पानी घुसने से करीब 40 परिवार बेघर हो गए हैं.

By SATISH KUMAR | October 9, 2025 6:21 PM

लौरिया. प्रखंड के दानियाल परसौना पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बाढ़ का पानी घुसने से करीब 40 परिवार बेघर हो गए हैं. सिकरहना नदी के तट पर बसे इन परिवारों के घरों में जलभराव होने से लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष इसी तरह की त्रासदी का सामना करना पड़ता है. बाढ़ का पानी उतरने के बाद वे अस्थायी झोपड़ियां बनाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अब वे बार-बार के विस्थापन से तंग आ चुके हैं और स्थायी बसावट की मांग कर रहे हैं. वही इस संबंध में दर्जनों प्रभावित परिवारों ने अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन सौंपा है. अंचल अधिकारी नितेश कुमार सेठ ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जांच कराई जाएगी और पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है