बेतिया में ट्रक समेत 351 कार्टन विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तस्करी कर लाये गये शराब की बड़ी खेप को मुफस्सिल थाना के समीप बरामद कर लिया.
बेतिया. बुधवार की रात बेतिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तस्करी कर लाये गये शराब की बड़ी खेप को मुफस्सिल थाना के समीप बरामद कर लिया. पुलिस टीम ने बुधवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक पर पावडर एवं अन्य कास्मेटिक के डब्बों के बीच छिपाकर लाये गये 351 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान ट्रक चालक सह मालिक जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. जितेंद्र उतरप्रदेश के गोरखपुर जिले के मउबुर्जूग गांव का निवासी है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब लोड कर तस्करी कर बेतिया लाया जा रहा है. जिसे जिले के विभिन्न इलाकों में खपाने की साजिश थी. सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना के पास नाकेबंदी की गई. जिसमें मुफस्सिल थाना पुलिस एवं डीआईओ की टीम शामिल थी. तभी एक ट्रक आते देख, पुलिस ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक से पावडर एवं अन्य कास्मेटिक सामानों के बीच 351 कार्टन शराब की 11,280 बोतले मिलीं. शराब की कुल मात्रा 3100.320 लीटर पायी गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि यह शराब फरीदाबाद से लाकर बेतिया में खपाने के लिए लाई जा रही थी और इसकी बोतलों पर कोई वैध बैंच नंबर भी अंकित नहीं था, जिससे यह शराब नकली प्रतीत होती है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक मालिक जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. जितेंद्र उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बरहलगंज थाना क्षेत्र के मऊ बुजुर्ग बेलसरा का निवासी है. पुलिस के अनुसार, वह इस तस्करी के नेटवर्क का हिस्सा था, और इस बड़े शराब के खेप को इलाके में खपाने की योजना बना रहा था. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. एसडीपीओ विवेक दीप ने कहा, यह बड़ी कार्रवाई है और हम तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. शराब की तस्करी और अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. अब पुलिस द्वारा शराब की तस्करी के इस मामले में जांच जारी है, और आरोपियों के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
