34 लोगों को मिला जनवितरण प्रणाली का लाइसेंस
लंबे अरसे से इंतजार कर रहे बेतिया अनुमंडल के 34 आवेदकों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
बेतिया. लंबे अरसे से इंतजार कर रहे बेतिया अनुमंडल के 34 आवेदकों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में चयनित अभ्यर्थियों को जनवितरण प्रणाली का अनुज्ञापत्र प्रदान किया गया. यह अनुज्ञापत्र अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने दिया. मौके पर अजीत कुमार झा, अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी भी मौजूद थे. एसडीएम डा. विनोद कुमार ने अनुज्ञापत्र देने के बाद संबंधित जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को कहा कि लाईसेंस देते हुए मुझे खुशी है. आप सब भी अपने कार्य को ईमानदारी और नियमानुकूल करें. एसडीएम ने बताया कि सदर अनुमंडल के चार प्रखंडों में 34 नए जनवितरण दुकानों के लिए लाइसेंस दिए गए. इन सभी का चयन समिति ने किया था. चयन समिति की अनुशंसा के बाद चयनित अभ्यर्थियों को अनुज्ञप्ति दी गई. गौरतलब है कि मंगलवार को जिस प्रखंडों के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकान की अनुज्ञप्ति दी गई, उनमें मझौलिया प्रखंड में 12 लोगों को अनुज्ञप्ति दी गई, जिसमे विनीता कुमारी, खुशबू कुमारी, अब्दुल गफ्फार, वीरेंद्र कुमार यादव, रंजना कुमारी, धनीलाल पंडित, शत्रुघ्न कुमार, आरती कुमारी, मधु कुमारी, मृत्युंजय शाही को मिला. इसी तरह चनपटिया प्रखंड में कुल 9 लोगों को अनुज्ञप्ति मिली. जिनमे अजय कुमार, आंचल पांडेय, प्रेम प्रसाद कुशवाहा, उमा कुमार, संजीव कुमार, रंजू देवी, सरिता देवी और खुशबू सिंह शामिल हैं. इसी तरह नौतन प्रखंड में 10 लोगों को अनुज्ञप्ति मिला, जिनमे रूबी कुमारी, सुरेश प्रसाद, प्रकाश कुमार, नीतू कुमार, संजय पासवान, सेतुबंध राम, शिवजी प्रसाद, रंजन कुमार द्विवेदी, अंगिरा कुमारी, रानी कुमारी शामिल हैं. जबकि बैरिया प्रखंड में तीन लोगों को अनुज्ञप्ति दी गई. जिनमे प्रदीप कुमार, प्रियंका कुमारी और बलिराम कुमार शर्मा शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
