32 महिलाओं से 1 .60 हजार रुपए की ठगी, फरार
सामग्री देने के नाम पर महिलाओं से 5-5 हजार रुपए यानी सभी से एक लाख 60 हजार रुपए ठगी कर कार्यालय बंद कर बुधवार की रात्रि फरार होने का मामला प्रकाश में आया है.
बगहा. एक माइक्रो फाउंडेशन कंपनी ने समूह की 32 महिलाओं से 50 हजार रुपए की बीमा के साथ उन्हें स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन पंखा व अन्य सामग्री देने के नाम पर महिलाओं से 5-5 हजार रुपए यानी सभी से एक लाख 60 हजार रुपए ठगी कर कार्यालय बंद कर बुधवार की रात्रि फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवल बोरवल पंचायत के नरवल गांव का है. पीड़ित समूह की महिलाओं में सीमा देवी ,सविता देवी,सबरी खातून ,अंजुम आरा, शुभावती देवी, पूनम देवी खीरा देवी आदि ने बताया कि फिन स्पोर्ट माइक्रो फाउंडेशन कंपनी के ऋण अधिकारी मोहित कुमार ने मेरे पंचायत नरवल बोरवल में आ कर महिलाओं को अपने माइक्रो फाउंडेशन कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप लोग बेरोजगार हैं .इस लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन पंखा व अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा.50 हजार रुपए की निःशुल्क बीमा भी मिलेगी.जिस पर हम सब महिलाएं एकजुट होकर फाइनेंस कर्मी को कुल 32 महिलाओं ने 5-5 हजार रुपए व अपना आधार कार्ड व पहचान पत्र का एक एक छाया पार्टी देकर अपना- अपना पासबुक कार्ड बना कर दिया और गुरुवार को बगहा दो के डूमवलिया स्थित माइक्रो फाइनेंस कार्यालय में पहुंचकर अपना-अपना सिलाई मशीन पंखा समेत अन्य सामान ले जाने की बात कही थी. लेकिन फाइनेंस कार्यालय पहुंची तो कार्यालय में ताला जड़ा हुआ था और फाइनेंस कंपनी के कर्मी फरार हो गया था.जब महिलाएं मकान मालिक से इस संदर्भ में बात की. तो वह कुछ भी बताने से इनकार किया.इस बाबत पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में शिकायत मिली है. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
