फिर 27 शातिरों को किया गया थाना बदर
विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए शातिर अपराधियों पर चल रही कार्रवाई के तहत फिर 27 शातिरों को थाना बदर का आदेश दिया गया है.
बेतिया. विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए शातिर अपराधियों पर चल रही कार्रवाई के तहत फिर 27 शातिरों को थाना बदर का आदेश दिया गया है. जिला दंडाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बेतिया एवं बगहा एसपी की ओर से भेजे गये प्रस्ताव के आलोक में यह आदेश जारी किया है. इन अपराधकर्मियों के विरूद्ध बिहार अपराध अधिनियम-2024 की धारा-03 (3) के तहत जारी किया गया है. इसी दौरान जिलादंडाधिकारी ने एक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इन अपराधकर्मियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता, आर्म्स एक्ट, आईटी एक्ट एवं मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कई मामलें दर्ज है, जिसमें ये सभी जमानत पर बाहर है. इन शातिरों को 31 नवंबर तक थाना बदर का आदेश दिया गया है. आदेश के आलोक में ये अपराधकर्मी संबंधित थाना मे जाकर प्रतिदिन दो बार हाजरी बनायेंगे.
थाना बदर हुए अपराधकर्मियों में बगहा के रहमान नगर निवासी अब्बास अंसारी को पिपरासी थाना, मनुआपुल के हीरापाकड़ निवासी मेहन महतो उर्फ मोहन भगत को मैनाटांड़ थाना,चनपटिया के ख्रदेउर महना के शिवम पाण्डेय को गौनाहा थाना, मनुआपुल के हीं भरवा टोला निवासी वृजेश साह उर्फ विकास साह को पुरुषोस्तमपुर थाना, नौरंगिया थाना के सिरिसिया निवासी जितेन्द्र सहनी ठकराहां थाना,लौरिया के पड़री निवासी अनिल कुमार, को सहोदरा थाना, योगापट्टी के हरपुरवा निवासी सुभाष कुमार, को मैनाटाडं थाना,मझौलिया के सरिसवा बाजार निवासी धुरेन्द्र साह, को शिकारपुर थाना,योगापट्टी के हीं मटकोटा निवासी राजाबाबु राम उर्फ नन्की, को भंगहा थाना, नगर के अम्बेदकर कॉलोनी बसवरिया निवासी चंदन राम, को मैनाटाडं थाना, कंगली के कठिया मठिया निवासी सुभाष चौधरी, को बेतिया नगर थाना,बगहा के रतनमाला निवासी मो० ताबिस, को भितहा थाना, जयप्रकाश कुश्वाहा, को ठकराहाँ थाना, बगहा के ईदगाह मोहल्ला निवासी मो. असलम, को नौरंगिया थाना, बगहा के रतनमाला निवासी गुफरान अंसारी, को वाल्मीकिनगर थाना,बगहा के मलपुरवा निवासी कमलेश ठाकुर, को भितहां थाना,बगहा क चंडीस्थान निवासी विनोद कुशवाहा को वाल्मीकिनगर थाना, बगहा के मलपुरवा निवासी वीरेन्द्र बैठा, को गोबर्धना थाना, नदी थाना के मदरहवा निवासी रमेश यादव, को गोबर्धना थाना,इनरवा के पिड़ारी निवासी श्याम प्रसाद, को श्रीनगर थाना, भंगहा के शेरवा निवासी संजय राय मझौलिया थाना,बगहा के मलपुरवा निवासी गोपीचन्द गोड़, को गोबर्धना थाना, चनपटिया के गांधीनगर निवासी दीपक जयसवाल, को कंगली थाना, कंगली के कठिया मठिया निवासी रमेश मांझी, को मनुआपुल थाना,गौनाहा के माधोपुर बैरिया निवासी विनोद सिंह, को नौतन थाना,कुमारबाग के कुड़वा मठिया निवासी अभ्यास सिंह, को मटियरिया थाना,बगहा के मलपुरवा निवासी युसुफ अली, को ठकराहां थाना में प्रतिदिन दो बार हाजरी बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही बानुछापर के बढ़ईटोला निवासी आलोक झा को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
