पुलिस छापेमारी में 25 लीटर शराब जब्त, चार गिरफ्तार

शिकारपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार लोगो में तीन शराब तस्कर और एक वारंटी शामिल हैं.

By SATISH KUMAR | November 24, 2025 6:07 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार लोगो में तीन शराब तस्कर और एक वारंटी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 25 लीटर शराब भी जब्त की है. हालांकि छापेमारी के क्रम में दो शराब तस्कर फरार हो गए हैं. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान प्रकाश नगर से 6.200 लीटर शराब के साथ संतोष पटेल और पुरानी बाजार से 8 लीटर शराब के साथ छोटेलाल मांझी एवं सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं बरगजवा गांव के पास छापेमारी कर चुलाई शराब जब्त किया गया. हालांकि यहां पर शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि अमवाधौद गांव में छापेमारी कर शेख सेराजुल को गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था. न्यायालय के आदेश पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपितो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है