नरकटियागंज में 5238 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई, 2497 ने भरे बंध पत्र
विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में पुलिस प्रशासन की ओर से असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
नरकटियागंज. विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में पुलिस प्रशासन की ओर से असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. प्रशासन की ओर से पांच हजार से उपर लोगों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की गयी है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि निर्वाचन अवधि में धारा-126 एवं 135 बीएनएस से संबंधित मामलों में अब तक 5238 के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं. जबकि 2497 व्यक्तियों ने अंतरिम बंध पत्र दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि इन कार्रवाइयों में कुल 256 आवेदन व वाद प्राप्त हुए, जिनमें 15 थानों से रिपोर्ट प्राप्त हुई है. सर्वाधिक कार्रवाई शिकारपुर थाना क्षेत्र में की गई, जहां शिकारपुर थाना से 1153 नोटिस जारी किए गए हैं. जिसमें 445 लोगों ने बंध पत्र दाखिल किया है. इसके बाद गौनाहा में 203 नोटिस जारी किया गया, जिसमें 160 लोगों ने बंध पत्र दाखिल किया है. उसी तरह सहोदरा में 229 में 70 बंध पत्र दाखिल, मानपुर में 119 में 68 बंध पत्र, मटियरिय में 227 में 102 बंध पत्र, इनरवा में 360 में 157 बंध पत्र, साठी में 605 में 386 बंध पत्र, लौरिया में 415 में 185 बंध पत्र, मैनाटांड़ में 365 में 201 बंध पत्र, सिकटा में 359 में 172 बंध पत्र, बलथर में 190 में 75 बंध पत्र, पुरुषोत्तम पुर में 416 में 121 बंध पत्र, भंगहा में 350 में 197 बंध पत्र, गोपालपुर में 168 में 96 बंध पत्र और कंगली थाना क्षेत्र में 132 नोटिस जारी किया गया है. जिसमें 62 लोगों ने बंध पत्र दाखिल किया है.इस तरह नोटिस जारी करने के साथ बंध पत्र दाखिल कराने में शिकारपुर थाना अव्वल नंबर पर है. एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव की निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखें तथा किसी भी प्रकार के भड़काऊ भाषण, अनाधिकृत जुलूस या मतदान से जुड़ी अनुचित गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
