Bettiah : नगर के पूजा पंडालों पर 24 घंटे तैनात रहेंगे सफाई कर्मी, चकाचक रहेंगे धार्मिक स्थल
साफ सफाई के मामले में अव्वल रहने वाले नगर परिषद क्षेत्र में दशहरा पूजा के दौरान विशेष सफाई की व्यवस्था की गयी है.
—–नगर परिषद की ओर से सभी पूजा पंडालो और धार्मिक स्थलों के लिए सफाई कर्मी तैनात
नरकटियागंज . साफ सफाई के मामले में अव्वल रहने वाले नगर परिषद क्षेत्र में दशहरा पूजा के दौरान विशेष सफाई की व्यवस्था की गयी है. नगर के गोपाला ब्रह्मा स्थान, चीनी मिल, देवी स्थान, गोशाला, सब्जी मंडी, आर्य समाज मंदिर रोड, माड़वाड़ी मुहल्ला, लोको शेड, रेलवे, हरदिया समेत अन्य स्थानों पर आयोजित पूजा पंडालों के पास नवरात्रि तक 24 घंटे सफाई कर्मी तैनात रहेंगे.
इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस बाबत स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह और टाउन प्लानर के साथ सोमवार को बैठक की और जानकारी से अवगत कराया. इओ श्री सिन्हा ने बताया कि नगर के सभी दस पूजा पंडालों के पास शारदीय नवरात्र के प्रारंभ से लेकर नवरात्रि तक 24 घंटे चार की संख्या में अतिरिक्त सफाई कतर्मी तैनात किये गए हैं. दिन और रात में भी सफाई जारी रहेगी. नगर में आने वाले श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और पूजा पंडाल साफ सुथरा रहे, नियमित ब्लीचिंग पाउडर औक्र चूना का छिड़काव भी कराया जाएगा. इओ ने अधिकारियों को नगर के घार्मिक स्थलों के पास भी विशेष साफ-सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने नगर के पोखरा चौक व पांडेय टोला अवस्थित श्रीराम जानकी मांदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, सत्यानारायण भगवान मंदिर, रानी दादी सती मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर भी साफ-सफाई का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
