Bettiah : 21 हजार वोटरों ने दो जगह दर्ज करा लिये थे नाम, 71 हजार मृतक भी थे शामिल

जिले में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची का प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई

By DIGVIJAY SINGH | August 24, 2025 5:16 PM

– प. चंपारण से हटाये गये 1.91 लाख में 71 हजार मृत एवं 21 हजार दोहरीप्रविष्टि वाले मतदाता

– प्रारूप से हटाये गये मतदाताओं का नाम किया गया सार्वजनिक

बेतिया . जिले में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची का प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई, इसमें 21,000 से अधिक दोहरी प्रविष्टियां और 71,000 मृत व्यक्तियों के नाम सामने आए. चुनाव आयोग के निर्देश पर 1 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप सूची में बताया गया कि जिले के कुल 27.60 लाख मतदाताओं का सत्यापन हुआ. इसमें जांच में 21,000 दोहरी प्रविष्टियां और 71,000 मृतकों के नाम पाए गए. इसके अलावा, 77,000 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित हुए और 20 हजार अन्य कारणों से हटाए गए. कुल 1.91 लाख नाम प्रारूप सूची से हटाए गए. जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सत्यापन में स्थानीय स्तर पर जांच की गयी है और प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर प्रारुप का प्रकाशन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन या मतदान केंद्र पर जाकर हटाए गए नामों की सूची देख सकता है और दस्तावेजों के साथ दावा दर्ज कर सकता है. कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन या अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता प्रारुप से हटाये गये नामों की सूची का अवलोकन कर सकता है. यदि इस सूची में किसी का नाम शामिल है और वर्तमान में वह संबंधित मतदान केंद्र के क्षेत्र में हीं निवास करता है और उसका कहीं अन्य जगह नाम नही है तो वैसी परिस्थिति में वह व्यक्ति निर्धारित दस्तावेजों के साथ अपना दावा बीएलओ के माध्यम से जमा करा सकता है. हमारा लक्ष्य है कि अंतिम सूची में कोई गड़बड़ी न रहे. दावा-आपत्ति के जरिए सुधार किया जा रहा है. एक अगस्त से एक सितंबर तक मतदाता प्रपत्र-6 (नाम जोड़ने), प्रपत्र-7 (नाम हटाने) या प्रपत्र-8 (सुधार) जमा कर सकते हैं. बूथ स्तर पर अधिकारी तैनात हैं और प्रचार वाहनों से जागरूकता अभियान चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है