20 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत, इलाके में शोक
नगर पंचायत लौरिया के वार्ड संख्या चार निवासी बम-बम प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र शाहिल की मौत हो गई.
लौरिया. नगर पंचायत लौरिया के वार्ड संख्या चार निवासी बम-बम प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र शाहिल की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शाहिल को अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लौरिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार शाहिल रात में सोया हुआ था. सुबह जब परिजन उसे जगाने गए तो वह अचेत अवस्था में मिला. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. शाहिल की शादी अगले वर्ष तय थी, जो तीन-चार महीने बाद होनी थी. उसकी अचानक हुई मौत से परिवार गहरे सदमे में है. घटना की सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद बीरेंद्र राय एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. पुत्र की असामयिक मौत से बंगाली चौक मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
