LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

रसायन विज्ञान और इतिहास की परीक्षा में शामिल हुए 1700 परीक्षार्थी

टीपी वर्मा काॅलेज में संचालित स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा में शनिवार को दोनों पालियों को मिला कर 17 सौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया.

By Prabhat Khabar | May 11, 2024 8:50 PM

नरकटियागंज . टीपी वर्मा काॅलेज में संचालित स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा में शनिवार को दोनों पालियों को मिला कर 17 सौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. इससे काॅलेज रोड से लेकर पुरानी बाजार में जाम की स्थिति बन गयी. पहली पाली रसायन विज्ञान में जहां 250 परीक्षार्थियों ने भाग लिया वहीं दूसरी पाली इतिहास में 1450 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा को लेकर टी पी वार्म काॅलेज परिसर से लेकर आस पास भारी गहमा गहमा बनी रही. दोनों पालियों में आयोजित परीक्षा का निरीक्षण प्राचार्य से केन्द्राधीक्षक डॉ लक्ष्मीकांत राय ने की. निरीक्षण के दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद मंडल, सुनील वर्मा, नेसार अहमद भी मौजूद रहे. प्राचार्य ने बताया कि प्रथम पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा में करीब 250 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में इतिहास में 1450 करीब परीक्षार्थी शामिल हुए. प्राचार्य ने शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रहे परीक्षा के लिए परीक्षा नियंत्रक समेत परीक्षा डयूटी में लगे कर्मियों की सराहना की. बताया कि परीक्षा काफी शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण माहौल में चल रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद मंडल ने बताया कि आज सब्सिडियरी की परीक्षा में द्वितीय पाली में सबसे ज्यादा 1450 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षार्थी को परेशानी ना हो इसके लिए सभी वीक्षक मौजूद रहे. पानी की भी समुचित व्यवस्था रही. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों का सघन जांच कर परीक्षा हाल में रवेश कराया जा रहा है. प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है. परीक्षा के द्वौरान वीक्षक के रूप में डॉ नम्रता गुप्ता, डॉ मंदीप राय, डॉ समरजीत सिंह, डॉ मदन मोहन पंडित, डॉ अब्दुश सलाम, डॉ हरीश कुमार, डॉ मदन मोहन पंडित, डॉ संजीव रंजन, प्रो आलोक रंजन, प्रो अतुल कुमार, प्रो दिव्या वर्मा, प्रो रामबाबू कुमार, प्रो शिवम कुमार, सुजीत कुमार वर्मा, संजय कुमार चौधरी, प्रियंका श्रीवास्तव, आदित्य स्वरूप, अभिषेक तिवारी, अखिल स्नेह श्रीवास्तव, अमन वर्मा, अंबर यथार्थ, धनराज तिवारी, आकाश कुमार, राजन कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version