Bettaih : विभिन्न मामलों के 13 आरोपित गिरफ्तार
विभिन्न थाने की पुलिस शनिवार को छापेमारी कर अलग-अलग मामले के 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
बेतिया . विभिन्न थाने की पुलिस शनिवार को छापेमारी कर अलग-अलग मामले के 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत पुलिस इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि विभिन्न थाने की पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में एक वारंटी समेत 13 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें से चार की गिरफ्तारी उत्पाद अधिनियम के तहत की गई है. अजमानतीय तीन वारंट का निष्पादन किया गया है। पुलिस इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दी है. विगत 24 घंटे में पुलिस की कार्रवाई में 464 लीटर 960 मिलीलीटर शराब, तीन बाइक व एक स्कूटी जब्त किया गया है. अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए गए वाहन जांच के दौरान पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने और आधे अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों से तीन लाख 76 हजार रुपये जुर्माना लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
