नगर थाना में जमा हुए 117 हथियार, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिये प्रशासन सख्त

नगर पुलिस विधान सभा चुनाव को लेकर सख्त नजर आ रही है.

By SATISH KUMAR | October 31, 2025 8:44 PM

बेतिया. नगर पुलिस विधान सभा चुनाव को लेकर सख्त नजर आ रही है. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे वैसे प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलेभर में लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने की कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र में हथियार जमा कराने वालों की भीड़ देखी जा रही है. गुरुवार को नगर थाना में 67 और शुक्रवार को 50 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए. इस तरह दो दिनों में 117 लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियार प्रशासन को सौंपे. थाना परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. अपने-अपने हथियारों के साथ लाइसेंसधारी निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद जमा कर रहे हैं. नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई चल रही है. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सत्यापन के उपरांत उन्हें वापस किया जाएगा. लाइसेंसी हथियार जमा करने में इंस्पेक्टर मो.अकबर और दारोगा बृज किशोर दास की महत्वपूर्ण भूमिका रही. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी यह अभियान जारी है. सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या डर का माहौल न बने, इसके लिए यह कदम आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है