11 वर्षीय लड़का नदी में डूबकर मरा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बिरहा नदी में डूबकर ग्यारह वर्षीय लड़के की मौत हो गयी है. घटना भंगहा थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव का है.

By SATISH KUMAR | December 1, 2025 9:50 PM

मैनाटांड़. बिरहा नदी में डूबकर ग्यारह वर्षीय लड़के की मौत हो गयी है. घटना भंगहा थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव का है. नदी में डूबकर मरे लड़के की पहचान पचरुखी निवासी प्रमोद शर्मा के बेटे सागर कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार रविवार की संध्या सागर कुमार अपने भाई संगम कुमार के साथ नदी की तरफ शौच करने गया था. शौच उपरांत जब वह गड्ढेनुमा जगह में गया तो उसका पैर फिसल गया. उसके पैर फिसलते देख उसके साथ गये भाई संगम कुमार ने हो हल्ला किया और लोगों को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने गड्ढे में डूबे सागर कुमार को निकला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते घर के सदस्य और गांव के लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंचे. मृत सागर कुमार के मौत को लेकर घर में सदस्यों में कोहराम मच गया. मृतक की दादी कौशल्या देवी, पिता प्रमोद शर्मा, माता पूजा देवी, भाई संगम कुमार सहित घर के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया. घटना को लेकर पंचरुखी गांव में शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है