कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी का हुआ स्वागत
नगर परिषद क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 पर मंगलवार की देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सिंह के नेतृत्व में बेगूसराय से खगड़िया की और जा रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेता राजेश मिश्रा का भव्य स्वागत किया.
बलिया. नगर परिषद क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 पर मंगलवार की देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सिंह के नेतृत्व में बेगूसराय से खगड़िया की और जा रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेता राजेश मिश्रा का भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के निर्देश पर बिहार दौरा पर हैं. हमलोगों का मकसद है बिहार से नीतीश कुमार की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेकना. एनडीए सरकार बिहार में विफल है. जहां एक ओर अपराध चरम सीमा पार कर चुकी है. वही राज्य में रोज दर्जनों लोगों की हत्या हो रही है. बिहार से लाखों मजदूरों का रोज पालायन हो रहा है. प्रसासनिक भर्ष्टाचार बिहार के लोग को खोखला कर रही है. इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए सरकार को हटाकर महागठबंधन की सरकार बनायेगे. मौके पर पूर्व मुखिया जिला कांग्रेस महासचिव इरशाद आलम, मंडल अध्यक्ष मो नवाब, प्रेम कुमार मिश्रा, नवीन सिन्हा, मंजू देवी, रेखा देवी, मो अरमान, गंगा महतो, धर्मदेव चौधरी, राजेश सिंह, दीपक कुमार, नीरज चौधरी, नंदन साह, नीरज सिंह, मनोज रजक, चंद्रशेखर पासवान, ओम प्रकास पोद्दार, मो मेहराज, अमित कुमार, बिट्टू शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
