कड़ी सुरक्षा के बीच इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं में लिया भाग

प्रखंड क्षेत्र के सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही में विज्ञान एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा विधिवत रूप से प्रारंभ कर दी गयी है.

By MANISH KUMAR | January 15, 2026 9:34 PM

छौड़ाही. वर्ष 2026 की फरवरी माह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक उच्च माध्यमिक (इंटरमीडिएट) परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो गयी है. इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही में विज्ञान एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा विधिवत रूप से प्रारंभ कर दी गयी है. प्रायोगिक परीक्षा के तीसरे दिन भी महाविद्यालय परिसर में अनुशासन,पारदर्शिता एवं परीक्षा समिति के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देते नजर आये. परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित माहौल रहा. महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य सुखशरण प्रसाद द्वारा बताया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी है. महाविद्यालय के व्यख्याताओं ने पूरी परीक्षा व्यवस्था को सुसज्जित तरीके से करा रहे हैं.वहीं आंतरिक और बाह्य परीक्षकों की उपस्थिति में निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित किया जा रहा है. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय सभी विषय शिक्षक,प्रयोगशाला सहायक एवं महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मी उपस्थित रहकर परीक्षा संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. सभी कर्मियों द्वारा छात्र-छात्राओं को आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है. प्रायोगिक परीक्षा के सफल आयोजन से छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है. महाविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सुव्यवस्थित परीक्षा प्रणाली से शैक्षणिक गुणवत्ता में और सुधार होगा. प्रायोगिक परीक्षा के सफल आयोजन में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभायी. इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाविद्यालय उपप्राचार्य प्रोफेसर बच्चु यादव, अभय कुमार, शफी आलम, रामनरेश महतो, रामकुमार चौरसिया, भवेश कुमार,आरती कुमारी,प्रधान सहायक सहदेव राय,खजांची नरेश प्रसाद यादव,लिपिक अवधेश कुमार,सुबोध प्रसाद बिहारी, उदय दास एवं आदेशपाल रामउदगार यादव समेत सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है