डंडारी के युवक की ससुराल में गोली मारकर हत्या, पत्नी समेत चार गिरफ्तार

डंडारी से अपने ससुराल खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली टोला गये 22 वर्षीय युवक टोनिश यादव की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

By MANISH KUMAR | January 15, 2026 9:41 PM

डंडारी. डंडारी से अपने ससुराल खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली टोला गये 22 वर्षीय युवक टोनिश यादव की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या की खबर गुरुवार की सुबह मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक डंडारी गांव निवासी विंदेश्वरी यादव उर्फ बगुली यादव का सबसे छोटा पुत्र था. हत्या की खबर मिलते ही परिजन युवक के ससुराल की ओर रवाना हो गये, जहां शव खगड़िया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी, सास, ससुर व साली को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि मृतक की मां के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के पिता विंदेश्वरी यादव, माता सोनी देवी, भाई राजेश यादव, रामप्रीत यादव, रामजीत यादव, संतोष यादव का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में बताया गया कि मृत युवक एक सप्ताह से अपने ससुराल में रह रहा था. उसकी शादी महज एक माह पूर्व ही खगड़िया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली टोला में हुई थी. शादी के महज एक माह बाद ही ससुराल गये युवक की हत्या की वारदात ने सभी को सन्न कर दिया है. मृतक के परिजन ससुराल पक्ष पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों के अनुसार, किसी को अंदेशा नहीं था कि यह ससुराल यात्रा उसकी जिंदगी की आखिरी यात्रा साबित होगी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बदमाशों ने टोनिश यादव को बेहद नजदीक से निशाना बनाते हुए कनपटी में गोली मार दी. सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. वहीं ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना के समय घर में कौन-कौन मौजूद था और गोली किसने चलायी. मुफस्सिल थाने की पुलिस का कहना है कि ससुराल में आये एक युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नवविवाहिता पत्नी और उसके मायकेवालों पर लगे आरोपों को लेकर गांव में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पत्नी का किसी अन्य के साथ प्रेम प्रसंग का विरोध करना हत्या का कारण बना है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा. फिलहाल इस सनसनीखेज हत्या ने पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. साथ ही परिवार वाले को झकझोर कर रख दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है