चेरियाबरियारपुर में हथियारों के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
मंगलवार की संध्या थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बासु के नेतृत्व में पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
चेरियाबरियारपुर. मंगलवार की संध्या थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बासु के नेतृत्व में पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, उक्त बदमाश कार पर सवार होकर जा रहे थे, तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेगूसराय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र के कोरजाना गांव के समीप पुलिस ने स्टेट हाइवे 55 पर वाहन चेकिंग लगायी, तभी तीन की संख्या में बदमाशों को कार से पकड़ा तथा तलाशी के क्रम में कार से एक देसी कट्टा, एक कारतूस एवं कार को जब्त कर लिया गया. पकड़ाए बदमाशों की पहचान थाना एवं साकिन मंसूरचक वार्ड नंबर 04 निवासी अविनाश कुमार एवं विभूतिपुर थाना अंतर्गत कमरैन गांव के वार्ड नंबर 07 निवासी प्रदीप कुमार एवं विकास कुमार के रूप में की गयी है तथा गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
