अभाविप ने धिक्कार मार्च निकाल फूंका पुतला
बेगूसराय/गढ़हारा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई के तत्वावधान में मैट्रिक एवं इंटर विषयों की हुई परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने की मांग को लेकर आक्रोशित छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस मौके पर शहर में धिक्कार मार्च निकाल कर छात्राओं ने रोष प्रकट किया. शहर के विभिन्न […]
बेगूसराय/गढ़हारा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई के तत्वावधान में मैट्रिक एवं इंटर विषयों की हुई परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने की मांग को लेकर आक्रोशित छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस मौके पर शहर में धिक्कार मार्च निकाल कर छात्राओं ने रोष प्रकट किया. शहर के विभिन्न भागों में प्रदर्शन करते हुए छात्र ट्रैफिक चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व सोशल मीडिया प्रभारी घनश्याम देव एवं कॉलेज मंत्री अंकुर गौतम ने किया. इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश कुमार ने कहा कि सरकार एवं शिक्षकों की लड़ाई में छात्र पिस रहे हैं. लगभग एक माह से शिक्षक हड़ताल पर हैं लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपना कर वार्ता नहीं कर रही है.
वहीं दूसरी ओर बरौनी में बिहार सरकार का पुतला संगठन के छात्रों के द्वारा जलाया गया. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिलिन्द्र कुमार और विभाग प्रमुख अविनाश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार और शिक्षक संघ की लड़ाई में छात्र के सुनहरे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. शिक्षक संघ और सरकार की लड़ाई में छात्र बेहतर कैरियर के लिए बाट जोह रहे हैं. इन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार राजनीति छोड़ शिक्षक संघ से वार्ता कर अविलंब मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कराये .ताकि समय पर रिजल्ट प्रकाशित हो सके. मौके पर नगर मंत्री आलोक रोशन मिश्रा ,उत्तम कुमार,सूरज बंटी, दुर्गा दास,मोनू आदियता, राहुल कुमार, अजय कुमार,सोनू कुमार ,मोनू कुमार, वीरू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
