कार्यशाला में प्रतिभागियों को अभिनय की बारीकियों के बारे में दिया गया प्रशिक्षण

बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी,बीहट के तत्वावधान में एक विशेष नाट्य एवं अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.

By MANISH KUMAR | January 15, 2026 9:58 PM

बीहट. बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी,बीहट के तत्वावधान में एक विशेष नाट्य एवं अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला में प्रसिद्ध रंगकर्मी, अभिनेता, अभिनय प्रशिक्षक एवं निर्देशक गगन श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभागियों को अभिनय की बारीकियों, रंगमंच की मूल समझ, शारीरिक एवं वाचिक अभिव्यक्ति, मंच अनुशासन तथा चरित्र निर्माण से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यशाला के दौरान यह विशेष रूप से समझाया जा रहा है कि अभिनय केवल कुछ करके दिखा देना भर नहीं है,बल्कि किसी स्थिति में नाट्य चरित्र को आत्मसात कर लेना ही सच्चा अभिनय है. प्रतिभागियों को यह सिखाया जा रहा है कि अपने शरीर को कैसे ऊर्जा से भरें,उसे जागृत करें और नाटक की प्रक्रिया की ओर स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ें.अभिनय में शरीर, मन और भाव की एकता पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि प्रस्तुति सजीव और प्रभावशाली बन सके. उनके निर्देशन में प्रतिभागियों को अभिनय की तकनीक,संवाद अदायगी,भाव-प्रेषण तथा मंच पर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.संस्था के निदेशक ऋषिकेश कुमार ने बताया कि इस नाट्य कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारना, रंगमंच के प्रति रुचि विकसित करना तथा समाज में सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करना है.उन्होंने कहा कि बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी निरंतर कला और संस्कृति के क्षेत्र में सार्थक पहल करती रही है और यह कार्यशाला उसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.कार्यशाला में स्थानीय बच्चों एवं युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिल रही है। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों द्वारा सीखी गई विधाओं पर आधारित नाट्य प्रस्तुति भी प्रस्तुत की जाएगी.कार्यशाला में बाल रंगमंच के कलाकार आंचल कुमारी,साक्षी कुमारी,राजलक्ष्मी,प्राची,आकाश कुमार, विजेंद्र कुमार,कुणाल कुमार,राजेश कुमार,मुस्कान कुमारी,रिया कुमारी,आयुष कुमार,रोहित कुमार,नीतीश कुमार, सुमित व अन्य कलाकार प्रशिक्षण ले रहे हैं. वहीं लंदन विश्वविद्यालय से गोल्डमेडलिस्ट, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नई दिल्ली तथा मध्य प्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा, भोपाल से अभिनय एवं रंगमंच का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक गगन श्रीवास्तव ने कहा बाल रंगमंच के कलाकार बहुत ही मेहनत और लगन से नाटक की बारीकियों को सीख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है