जनता की समस्याओं का त्वरित व प्राथमिकता के साथ निबटारा करें अधिकारी व कर्मी : डीएम
प्रखंड मुख्यालय मंसूरचक में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.
मंसूरचक. प्रखंड मुख्यालय मंसूरचक में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. जहां पदाधिकारियों ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. उसके बाद जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जिलाधिकारी को सौंपा. जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित अधिकारी को आवेदनों पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. संवाद के दौरान डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि अधिकारी व कर्मचारी जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्राथमिकता के साथ निष्पादन करें, ताकि उन्हें किसी भी कार्य के लिए कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया. सभी विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गई जिलाधिकारी ने आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन स्वास्थ्य विभाग, आइसीडीएस सामाजिक सुरक्षा योजना,सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. वहीं लोगों ने 7 निश्चय पार्ट 3 सहित विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा की. करीब दो घंटे तक चली बैठक में जिलाधिकारी ने लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना. बैठक में उपस्थित अधिकारी को इससे निजात पाने का निर्देश दिया. बैठक में मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने भी जिलाधिकारी के सामने अपनी बातें रखीं. उक्त मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता कि समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हम तत्पर है. जिलाधिकारी ने आम लोगों से कहा कि जो भी समस्या है उसे प्रशासन के समक्ष बेहिचक कहिए हम उसके निपटारे के लिए पूरी प्रयास करेंगे. संवाद कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख जलस देवी, एसडीएम राकेश कुमार, सिविल सर्जन अशोक कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मनकेश्वर कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी रागनी कुमारी, अंचलाधिकारी सुजीत कुमार सुधन, सीडीपीओ, मो. महताब ग्यास, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार राय, प्रखंड नाजिर अमित कुमार झा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी तेघड़ा विजय कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनय कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी जयप्रकाश मिश्रा, श्रम प्रबर्तन पदाधिकारी मुन्ना कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवधेश कुमार, मनरेगा पीओ दीपू कुमार, कृषि पदाधिकारी विकास विकास, कनीय विद्युत अभियंता हर्ष कुमार मौर्य, पंचायती राज पदाधिकारी किरण मंडल,समसा दो पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी, समसा एक पंचायत मुखिया डॉ. दिनेश कुमार राय, साठा पंचायत मुखिया नासरीन खातून, मंसूरचक मुखिया यासमीन खातून, गणपतौल मुखिया हीरा कुमारी, अरमान कुरैशी, बहरामपुर मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन, राजाराम पासवान, उप प्रमुख रंजीत कुमार सिंह, चंद्रहास सिंह, रौशन लाल,सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों पे डीएम के जन संवाद कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम लोगों में जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
