1400 किलो गांजे के साथ चार तस्कर व शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
थाने के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने चार गांजा तस्करों व शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.
नावकोठी. थाने के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने चार गांजा तस्करों व शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. महेशवाड़ा वार्ड नंबर दो से पुलिस ने छापेमारी कर 1400 किग्रा गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं समसा में छापेमारी कर पुलिस ने आठ लीटर देसी चुलायी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसडीपीओ अमरजीत तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात छापेमारी के दौरान वीरपुर थाने के पर्रा निवासी गुलशन कुमार, पकड़ी निवासी अमर कुमार व पवन कुमार तथा नावकोठी थाने के डफरपुर निवासी राहुल कुमार को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. समसा में छापेमारी के दौरान आठ लीटर देसी चुलायी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापेमारी में अंचलाधिकारी सूरज कुमार के अतिरिक्त प्रशिक्षु एसडीपीओ अमरजीत तिवारी, सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार , युगल किशोर मंडल सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
