बरौनी में मौर्य एक्सप्रेस से युवक का शव बरामद
जीआरपी की टीम ने ट्रेन से शव को किया बरामद... बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर गुरुवार की शाम में 15028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में लगभग 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ट्रेन में रेलयात्री के शव मिलने की खबर से रेल प्रशासन में हड़कंप मच […]
जीआरपी की टीम ने ट्रेन से शव को किया बरामद
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर गुरुवार की शाम में 15028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में लगभग 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ट्रेन में रेलयात्री के शव मिलने की खबर से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम दल बल के साथ ट्रेन में पहुंच कर शव को बरामद किया.ट्रेन में शव मिलने के कारण बरौनी जंकशन पर मौर्य एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे तक खड़ी रही.
बाद में जीआरपी द्वारा शव उतारने के बाद ट्रेन को गंतव्य स्टेशन की ओर प्रस्थान किया गया. इस संबंध में जीआरपी बरौनी के थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि रेल पुलिस ने मौर्य एक्सप्रेस के सामान्य कोच से लगभग 35 वर्षीय रेलयात्री की शव को बरामद किया है.
उक्त रेलयात्री अपने परिजनों के साथ मौर्य एक्सप्रेस से गोरखपुर से रांची जा रहा था. ट्रेन में सफर के दौरान किसी बीमारी के कारण रास्ते में ही उक्त युवक की मौत हो गयी. रेल पुलिस घटना के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है.बरौनी जंकशन पर मौर्य एक्सप्रेस में रेलयात्री का शव मिलने से लोगों में अफरातफरी मची रही.
