पुलिस व मजिस्ट्रेट के समक्ष घंटों चलता रहा हाइ प्रोफाइल ड्रामा

बेगूसराय : जिला प्रशासन के द्वारा रविवार को रतनपुर ओपी थाना क्षेत्र में काफी मशक्कत के बाद प्रियरंजन गुप्ता के घर पर मकान बनाने को लेकर पूरे दिन हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस मकान में काम करने के दौरान प्रियरंजन गुप्ता व रश्मि रंजन के सबसे छोटे चाचा स्व भिखारी साह के पुत्र राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:34 AM

बेगूसराय : जिला प्रशासन के द्वारा रविवार को रतनपुर ओपी थाना क्षेत्र में काफी मशक्कत के बाद प्रियरंजन गुप्ता के घर पर मकान बनाने को लेकर पूरे दिन हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस मकान में काम करने के दौरान प्रियरंजन गुप्ता व रश्मि रंजन के सबसे छोटे चाचा स्व भिखारी साह के पुत्र राम उदित साह ने पुलिस और दंडाधिकारी की देखरेख में मजदूर से काम चालू करवाने के पूर्व ही ईंट से अपने सिर को फोड़कर मकान के नीचे लेट गये.

इसके अलावा सूचक के चाचा का दो पुत्रों में एक सूरज कुमार अपने शरीर को ऊपर केरोसिन अपने घर से गैलन निकाल कर शरीर पर छिड़क कर जलाने का प्रयास किया. वहीं दूसरा भाई धर्मेंद्र कुमार भी मकान के पास लेट गया. बताया जाता है कि दीवार पर एसवेस्टस चढ़ाने के लिए भारी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस को लगाया गया था. काफी जद्दोजेहद के बाद 10 बजे दिन के बदले एक बजे दिन से मकान कार्य प्रारंभ हुआ. इस मौके पर बेगूसराय सीओ, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अलावे नगर व रतनपुर थाने की पुलिस उपस्थित थे.