सीएम के सात निश्चयों को धरातल पर उतारने के लिए पदाधिकारियों मिला टास्क

विकास व कल्याणकारी योजनाओं की प्रभारी सचिव ने की समीक्षा बैठक... बेगूसराय(नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में शुक्रवार को बेगूसराय के प्रभारी सचिव अमृतलाल मीणा ने जिले के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की. इस मौके पर प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को अमल करने और इस अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 3:19 AM

विकास व कल्याणकारी योजनाओं की प्रभारी सचिव ने की समीक्षा बैठक

बेगूसराय(नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में शुक्रवार को बेगूसराय के प्रभारी सचिव अमृतलाल मीणा ने जिले के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की. इस मौके पर प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को अमल करने और इस अभियान में युद्ध स्तर पर लगने का टास्क पदाधिकारियों को दिया. प्रभारी सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार का जो मापदंड है, उसके अनुसार काम करें.
इसमें किसी प्रकार की चूक हुई तो सरकार भी कार्रवाई करने में नहीं चूकेगी. इस मौके पर प्रभारी सचिव ने शिथिल अवस्था में चल रहे कार्यों को गति देने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि एएनएम कॉलेज या अन्य मेडिकल कॉलेज का भवन पुराना हो गया है तो उसकी शीघ्र जांच कर हमें इसका रिपोर्ट उपलब्ध कराएं.
इन पुराने भवनों को तोड़ कर नया भवन बनाया जायेगा. समीक्षा बैठक में प्रभारी सचिव ने जिले में चल रही विकास की कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की .उन्होंने इन योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ, उपविकास आयुक्त कंचन कपूर, जिला आपदा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पीएचइडी के विद्युत कार्यपालक अभियंता, जिला योजना पदाधिकारी, बेगूसराय नगर निगम के नगर आयुक्त, डूडा के अभियंता समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.